जनपद टिहरी पुलिस की शराब तस्करों पर जारी है लगातार कार्यवाही
06 पेटी अवैध शराब के साथ देवप्रयाग पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार एवं पिकअप वाहन सीज।
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदयऔर क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर महोदय के निर्देशन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब व पैसे के चलन की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है ।
🟡 जिसके क्रम में कल रात्री में देवप्रयाग पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान तहसील तिराहे के पास से अभियुक्त भास्कर सिंह पुत्र नागेन्द्र प्रसाद (उम्र 25 वर्ष) निवासी बागवान थाना कीर्तिनगर जिला टिहरी गढ़वाल को उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया जब वह अपने पिकअप UK14CA- 5691 में पंचायत चुनाव में बेचने के लिए उक्त शराब को ले जा रहा था।
🟡 अभियुक्त के पिकअप वाहन से पुलिस को 04 पेटी सोल्मेटऔर 02 पेटी बियर कुल 06 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है।
🟡 अभियुक्त के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई हैं।
अभियुक्त का नाम पता
भास्कर पुत्र नागेन्द्र प्रसाद (उम्र 25वर्ष) निवासी ग्राम बागवान जिला टिहरी गढ़वाल।
पुलिस टीम
1. Add Si राकेश बिष्ट, थाना देवप्रयाग
2. हे.कां. देवेन्द्र
3. कां0 पिंटू
4. रजनीश