Friday, August 8, 2025
Google search engine
HomeBlogSSP टिहरी श्री आयुष अग्रवाल  महोदय द्वारा मुनि की रेती में ली...

SSP टिहरी श्री आयुष अग्रवाल  महोदय द्वारा मुनि की रेती में ली गई कांवड़ मेला की ब्रीफिंग

SSP टिहरी श्री आयुष अग्रवाल  महोदय द्वारा मुनि की रेती में ली गई कांवड़ मेला की ब्रीफिंग

पहाड़ की दहाड़ न्यूज 

🔷आज आज दिनांक 10, 7 , 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल महोदय द्वारा कावड़ मेला आरंभ होने पर गंगा रिजॉर्ट मुनी की रेती पर पुलिस बल की ब्रीफिंग ली गई और मेला ड्यूटी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

🔷कावड़ मेला ड्यूटी हेतु मुनि की रेती क्षेत्र को 4 जोन में बांटा गया है प्रथम जॉन भद्रकाली से तपोवन तिराह तक द्वितीय जॉन त्रिहरि से पी डब्ल्यू डी तिराह होते हुए तपोवन तिराह तक, तृतीय जोन तपोवन से ब्रह्मपुरी होते हुए गरुड़ चट्टी तिराह तक तथा चतुर्थ जोन जानकी सेतु, राम झूला एवं घाट क्षेत्र को बनाया गया है।

🔷इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा 31 लोगों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनमें से 10 लोगों को घाट क्षेत्र में ड्यूटी पर लगाया गया है जो की तैराकी में निपुण हैं.
🔷एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस बल को अच्छी ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया गया और मोबाइल का न्यूनतम प्रयाग करने पर बल दिया गया और बताया गया कि भीड़ को कहीं पर भी घाट क्षेत्र में 300_ 400 से अधिक संख्या में एकत्र न होने दिया जाए ।

🔷हाईवे ड्यूटीया अपने पॉइंट पर हर हाल में बनी रहेगी साथ ही ड्यूटी पर लगा पुलिस बल पौड़ी जनपद से भी समन्वय बनाकर चलेंगे ।

🔷पैदल नीलकंठ जाने वाली यात्रियों के लिए राम झूला आने का मार्ग एवं जानकी पुल वापस जाने का मार्ग तय किया गया है।
🔷महोदय द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी, liu इंस्पेक्टर एवं आर आई रेडियो को भी पूरी तैयारी करने के साथ रहने के लिए निर्देशित किया

🔷एस एसपी महोदय ने भरोसा दिलाया है कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुलिस पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ कावड़ ड्यूटी को संपन्न करावेगी।
🔷 प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती को निर्देशित किया कि ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को आने वाली दिक्कतों का समय रहते निपटारा कर लिया जाए। और उनके आवास ,भोजन इत्यादि का उचित प्रबंध किया जाय।

इस अवसर पर SDM नरेंद्र नगर ,CO नरेंद नगर सुरेंद भंडारी, CFO नई टिहरी , एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments