Tuesday, July 29, 2025
Google search engine
HomeBlogडीजीपी ने नीलकंठ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीजीपी ने नीलकंठ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड द्वारा श्री नीलकंठ मेला क्षेत्र में स्वयं भ्रमण कर परखी सुरक्षा व्यवस्थाएं।

कांवड़ यात्रा को सुरक्षित व सफल बनाने हेतु जवानों का बढ़ाया हौसला, व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर दिया बल।

आपसी समन्वय और बेहतर प्लानिंग से करें ड्यूटी का निर्वहन।

पहाड़ की दहाड़ न्यूज 

आज दिनांक 10.07.2025 को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री दीपम सेठ द्वारा स्वयं ऋषिकेश से नीलकंठ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान गरूड़चट्टी, फूलचट्टी, पीपलकोटी, जिला परिषद पार्किंग एवं मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया गया साथ ही सभी जोनल/सेक्टर पुलिस अधिकारियों,मंदिर समिति व व्यापार संघ के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधिकारियों को निम्न दिशा निर्देश दिए गए।

कांवड़ मेला ड्यूटी एक चुनौतीपूर्ण ड्यूटी जिसमें सभी आपसी समन्वय रखने के साथ ही अपने शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें क्योंकि कांवड़ यात्रा में यात्री सेवा व सुरक्षा के साथ-साथ जवानों का स्वास्थ्य भी सर्वोपरि है जिससे स्वस्थ रहने पर बेहतर ढंग से ड्यूटियों का निर्वहन किया जा सकता है।

कांवड़ यात्रा में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थओं को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए कांवड़ ड्यूटी में सजगता और समर्पण के साथ ड्यूटी करने व चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए भी मानसिक रूप से तैयार रहने हेतु कहा गया।

अधिक भीड़ को देखते हुए यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को बनाएं और अधिक सुदृढ़, हर मोर्चे पर मुस्तैद रहें – किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रिस्पांस देने के निर्देश।

संचार प्रणाली को बनाएं सशक्त – सूचनाओं का आदान-प्रदान हो शीघ्र और स्पष्टभीड़ नियंत्रण हेतु रणनीतिक बिंदुओं पर रखें विशेष निगरानी।

महोदय ने मौके पर तैनात पुलिस बल का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सुरक्षित, संवेदनशील और समर्पित ड्यूटी के लिए प्रेरित किया, जिससे यह पावन कांवड़ मेला शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments