Monday, December 29, 2025
Google search engine
HomeBlogनाबार्ड परियोजनाओं की समीक्षा बैठक: डीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

नाबार्ड परियोजनाओं की समीक्षा बैठक: डीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी अशीष भटगांई की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नाबार्ड अंतर्गत ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के तहत संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

पहाड़ की दहाड़ न्यूज 

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनके प्रोजेक्ट कंप्लीशन सर्टिफिकेट शीघ्र नाबार्ड को उपलब्ध कराए जाएँ।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रत्येक परियोजना स्थल पर प्रोजेक्ट डिस्प्ले बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएँ, जिससे आम जनता को जानकारी मिल सके।

सड़क निर्माण से जुड़े विभागों को निर्देशित किया गया कि सड़कों के मोड़ों, चौराहों पर रिफ्लेक्टर एवं साइनेज लगाए जाएँ ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।

सामालटी में निर्मित भेड़ प्रजनन केंद्र का निर्माण डीपीआर के अनुरूप न होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक गिरीश पंत ने बताया कि नाबार्ड की ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के तहत 52 प्रोजेक्ट सेंक्शन हुए थे। जिसमें से 38 प्रोजेक्ट पूर्ण हो गए हैं। बाकी प्रोजेक्टों पर कार्य गतिमान है।

इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एसके पांडे, लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता भरत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments