Saturday, December 27, 2025
Google search engine
HomeBlogफ़कोट के पास सड़क पर ट्रक पलटा नरेंद्र नगर पुलिस ने...

फ़कोट के पास सड़क पर ट्रक पलटा नरेंद्र नगर पुलिस ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर 18 घायलों को ट्रक से बाहर निकाला

फ़कोट के पास सड़क पर ट्रक पलटा

नरेंद्र नगर पुलिस ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर 18 घायलों को ट्रक से बाहर निकाला
चार साल के बच्चे को भी बचाया

आज दिनांक 02/07/2025 को ट्रक सँख्या UP-13-BT-8739 में 21 लोग सवार थे, जो हर्षिल उत्तरकाशी की तरफ *कांवड़ भंडारा हेतु* जा रहे थे, ये सभी निवासी पता -सैनियों की बड़ी चौपाल मोहल्ला कास्तवाडा जिला बुलन्दशहर सिकन्द्राबाद उत्तर प्रदेश हैं, .
🔷उक्त वाहन फकोट से आगे ताछला के पास अनियन्त्रित होकर सड़क पर पलट गया था, ।
🔷 सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र नगर संजय मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। एक चार साल का बच्चा भी ट्रक में आगे फंसा था जिसको कि पुलिस ने सकुशल बाहर निकल दिया।
मौके पर SDRF एवं स्थानीय लोगों ने भी राहत बचाव किया।
कुल 18 घायलों को वास्ते उपचार तुरन्त स्थानीय अस्पताल फकोट एवं AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
🔷 घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है।

घायलों की सूची।
01- ईश्वर सैनी पुत्र फूल सिंह सैनी आयु 49 वर्ष
02- अतर सिंह पुत्र यादराम आयु 60 वर्ष
03- रवि पुत्र अतर सिंह आयु 30 वर्ष
04- कुलदीप गिरी पुत्र मुकेश आयु 35 वर्ष
05-झम्मन सिंह पुत्र बुद्धु आयु 70वर्ष
06- बनवारी पुत्र किशनलाल आयु 55 वर्ष
07- मुकेश पुत्र मुरारी लाल मित्तल आयु 59 वर्ष
08- प्रेम सिंग पुत्र सोहन आयु 50 वर्ष।
09- जुगनू पुत्र देवी सिंह आयु 35 वर्ष।
10- तुषार पुत्र सुनील प्रजापति आयु 17 वर्ष।
11- भजन लाल पुत्र बाबूलाल आयु 45 वर्ष।
12- लेखराज पुत्र गोपी सिंह आयु 40 वर्ष
13-टिंकू पुत्र रुद्रप्रकाश आयु 29 वर्ष
14- मूलचंद पुत्र लक्ष्मण आयु 40 वर्ष
15-राहुल पुत्र किन्चित आयु 28 वर्ष
16- नकुल पुत्र राहुल आयु 04 वर्ष
17 बिशन पुत्र देशराज आयु 34 वर्ष
18 विनीत aiims में

ये कुल लोग 18 चोटिल है, जिनका उपचार चल रहा है।

मृतक
01- विक्की पुत्र महेंद्र 30 वर्ष
02- सुनील सैनी पुत्र मिल चंद
03 संजय 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments