थाना चंबा ने सुबह सुबह चलाया सत्यापन अभियान
पहाड़ की दहाड़ न्यूज

नव नियुक्त थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने आते ही बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन का अभियान शुरू कर दिया है।

➡️SSP टिहरी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में चंबा पुलिस द्वारा गब्बर सिंह चौक पर प्रातः 07 बजे से सत्यापन शिविर का आयोजन किया।
➡️ सत्यापन शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। सभी किराएदारों, होटल स्वामियों एवं भवन मालिकों को हिदायत दी गई कि बाहरी व्यक्तियों का हर हालत में सत्यापन किया जाना अनिवार्य है।
➡️ सत्यापन न होने की स्थित में भवन स्वामी का 10,000 रुपए तक का चालान किया जाएगा।
➡️बाहरी व्यक्ति अपने अपने स्थानीय थाने से रिपोर्ट लेकर आयेंगे इसके उपरांत ही उनके सत्यापन की कारवाही की जा सकेगी।



