थाना चम्बा पुलिस द्वारा चम्बा क्षेत्र के व्यापार मण्डल के साथ यातायात/शान्ति व्यवस्था/ सत्यापन/ नशे के विरूद्ध जागरूकता को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया ।
पहाड़ की दहाड़ न्यूज

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, क्षेत्राधिकारी महोदय चंबा के दिशा निर्देशन में दिनांक 22.06.2025 को थानाध्यक्ष चम्बा द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्र के चम्बा व्यापार मण्डल* के समस्त सदस्यो व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में उपस्थित थाना क्षेत्र के *चम्बा व्यापार मण्डल के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोगो* की समस्यों के बारे में जानकारी ली गयी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण हेतु त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया गया किया । उक्त गोष्ठी में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह द्वारा लोगो को निम्नलिखित जानकारी दी गयी …

1-गोष्ठी में मौजूद सभी व्यक्तियो को अपने- अपने प्रतिष्ठानो में लगे सभी व्यक्तियो के सत्यापन करवाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया ।
2-गोष्ठी में मौजूद सभी व्यक्तियो को अपने- अपने प्रतिष्ठानो में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया ।
3-गोष्ठी में मौजूद सभी व्यक्तियो को अपने वाहनो को पार्किंग में पार्क करने हेतु अवगत कराया गया ।
4-सभी को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा अपने परिजनों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराया गया*
5-गोष्ठी में सभी व्यक्तियो को नशे के दुस्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि यदि आपको कोई भी व्यक्ति नशा या नशे से सम्बन्धित सामाग्री बेचते हुये दिखायी दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे।
6-सभी को वर्तमान में चल रहे साइबर धोखाधडी/फेक कॉल के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं पैसों या अन्य किसी प्रकार की साईबर धोखाधडी होने पर टोल फ्री न0 1930 पर शिकायत दर्ज करने हेतु अवगत कराया गया। फेक कॉल आने पर कॉलर के बहकावे में न आने के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गयी
7-सभी को नये कानूनों में दिये गये प्रावधानों से अवगत कराया गया।
8-सभी को अवगत कराया गया यदि थाना क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुये मिलता है या शक होने पर उसकी सूचना थाना चम्बा को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया सभी को अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटना के सम्बन्ध में टोल फ्री नम्वर 112 या थाने के टेलिफोन नम्बर पर कॉल करने हेतु बताया गया



