Sunday, December 28, 2025
Google search engine
HomeBlogपंचायत सामान्य निर्वाचन 2025: RO व ARO को दिया गया प्रशिक्षण, ...

पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025: RO व ARO को दिया गया प्रशिक्षण, जिलाधिकारी ने कहा – “कोई भी चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता, समन्वय जरूरी है”

पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025: RO व ARO को दिया गया प्रशिक्षण,

जिलाधिकारी ने कहा – “कोई भी चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता, समन्वय जरूरी है”

बागेश्वर, 21 जून 2025 (सू.वि.)

पहाड़ की दहाड़ न्यूज 

त्रिस्तरय पंचायत निर्वाचन को सुचारु, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय/जिलाधिकारी आशीष भटगाई की मौजूदगी में निर्वाचन में तैनात आर ओ, एआरओ, नोडल अधिकारियों, जोनल मजिस्ट्रेटों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पहला प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर आरओ , एआरओ खंड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारियों,पंचायत संबंधित अधिकारियों को पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, आचार संहिता, नामांकन, मतदान, मतगणना एवं परिणाम घोषणा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “कोई भी चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता, हर चुनाव उतना ही महत्वपूर्ण होता है।” उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “समन्वय ही सफलता की कुंजी है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि “निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो उसके गंभीर प्रतिकूल परिणाम होंगे और संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने अधिकारियों से अपील की कि वे प्राप्त प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी निर्वाचन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी दें। उन्होंने कहा कि समयबद्ध और संवेदनशील कार्यप्रणाली से ही निर्वाचन कार्य सफल हो सकता है।

प्रशिक्षण सत्र में अधिकारियों से फील्ड स्तर की तैयारियों की जानकारी ली गई और समय से कार्यों को पूर्ण करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही, चुनाव से पूर्व सभी लॉजिस्टिक व्यवस्थाएं, कार्मिक तैनाती, समस्त विभागों एवं अधिकारियों के कार्यदायतव सौंपे गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 25 से 28 जून तक को नामांकन पत्र दाखिल, 29जून से 01जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच, 02जुलाई 03 बजे तक नाम वापसी, 03जुलाई को चुनाव चिन्ह आवंटन, 10जुलाई को मतदान और 19जुलाई को मतपत्रों की गिनती की जाएगी।

बताया कि जनपद में बागेश्वर ब्लॉक में 182 मतदान केंद्र और 190 मतदेय स्थल, कपकोट ब्लॉक में 122 मतदान केंद्र और 149 मतदेय स्थल व गरुड़ ब्लॉक में 101 मतदान केंद्र और 122 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

जनपद में सदस्य जिला पंचायत के लिए 19, सदस्य क्षेत्र पंचायत 120, सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 2899 व ग्राम प्रधान के लिए 405 पदों पर चुनाव होना है।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, डीडीओ संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी अनिल रावत, प्रियंका रानी, ललित मोहन तिवारी, एआरटीओ अमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments