30 किलो के सिलेंडर में 2 किलो गैस कम, डाकपत्थर गैस एजेंसी की बड़ी चोरी का खुलासा! उपभोक्ताओं में हड़क
पहाड़ की दहाड़ न्यूज

देहरादून, कालसी: लंबे समय से चली आ रही गैस चोरी की शिकायतों पर आखिरकार रुद्रसेना देवभूमि उत्तराखंड ने बड़ी कार्रवाई की है। आज सुबह डाकपत्थर गैस सर्विस की गाड़ी को व्यास नेरी, हरिपुर, कालसी में गैस देते समय रुद्रसेना के राकेश उत्तराखंडी ने रंगे हाथ पकड़ा। इस घटना से मौके पर मौजूद लोग भौचक्के रह गए।
जानकारी के अनुसार, राकेश उत्तराखंडी ने पीड़ित ध्वजवीर तोमर, व्यास नेरी के घर से प्राप्त सिलेंडर को जब बाहर लाकर तोला, तो सभी हैरान रह गए। 30 किलो के पूरे सिलेंडर में 2 किलो गैस कम निकली। यह देखकर आसपास के लोग भी आश्चर्यचकित रह गए और कहने लगे कि इस प्रकार की धोखाधड़ी क्षेत्र के सभी लोगों के साथ हुई होगी।
राकेश उत्तराखंडी ने इस मौके पर सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे गैस सिलेंडर लेते समय हमेशा उसका वजन करवा कर ही लें। उन्होंने इस प्रकार की धोखाधड़ी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि समस्त क्षेत्रवासियों को एक स्वर में आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने उच्च अधिकारियों से भी इस लंबे समय से हो रही धोखाधड़ी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
घटना के तत्काल बाद गाड़ी को थाना कालसी लाया गया, जहां जिला आपूर्ति विभाग और जिला बाट माप विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में उच्च स्तरीय कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को भारी भरकम जुर्माने से गुजरना पड़ेगा।
यह भी सामने आया है कि कालसी डाकपत्थर क्षेत्र की संबंधित गैस एजेंसी के पास मौजूद इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी खराब है, जिससे सही वजन नहीं पता चल पा रहा था।
यह घटना क्षेत्र में गैस आपूर्ति में हो रही अनियमितताओं और धोखाधड़ी को उजागर करती है।



