Sunday, December 28, 2025
Google search engine
HomeBlogपुलिस अधीक्षक ने व्यापार मंडल और सीएलजी सदस्यों के साथ की गोष्ठी

पुलिस अधीक्षक ने व्यापार मंडल और सीएलजी सदस्यों के साथ की गोष्ठी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी द्वारा कोतवाली श्रीनगर में व्यापार मण्डल सदस्यों, पार्षदों व सी.एल.जी मैम्बर्स के साथ गोष्ठी का किया गया आयोजन।

श्रीनगर पुलिस द्वारा वार्डों में जा जाकर लगायें जायेंगे सत्यापन हेतु कैम्प

पहाड़ की दहाड़ न्यूज 

आज दिनांक 12.06.2025 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा कोतवाली श्रीनगर परिसर में व्यापार मण्डल सदस्यों, पार्षदों व सी.एल.जी मैम्बर्स आदि के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य पुलिस की कार्यप्रणाली का फीडबैक लेना व सुझाव आंमत्रित कर उन पर क्रियान्वयन करना था। मीटिंग में सर्वप्रथम उपस्थित सभी सी.एल.जी मैम्बर्स का परिचय प्राप्त किया गया। तत्पश्चात गोष्ठी प्रारम्भ की गयी। जिसमें सभी सम्भ्रान्तों की समस्याओं एवं सुझावों के लेकर निम्न बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित किया गयाः-

➡️ यात्रा सीजन व कांवड यात्रा के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा मोटर साइकिल पर चलकर यातायात नियमों विशेषकर मोडिफाईड साईलेन्सर, ट्रिपल राईडिंग व ओवर स्पीड मे चलकर उल्लघन किया जाता है जिन पर कड़ी कार्यवाही की जाय।

➡️ वर्तमान में वाहनों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत कस्बा श्रीनगर में पार्किग की समुचित व्यवस्था न होने से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है कुछ वाहन चालकों द्वारा अनावश्यक रुप से सड़को में वाहन पार्क किये जाते है साथ ही टैक्सी यूनियन के द्वारा भी ज्यादा संख्या में टेक्सियों अपने स्टेडों में खड़ा किया जाता है इस सम्बन्ध में कार्यावाही करने हेतू अवगत कराया गया।

➡️ पौड़ी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन मर्यादा अभियान की तारीफ कर खुले में शराब पीने वालों पर व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु सुझाव दिये गये।

➡️श्रीनगर कस्बे के प्रारम्भ होने से जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाये जाय जिनमें शहर में क्या करना है क्या नही करना है यह स्पष्ट उल्लेखित किया जाय।

➡️कस्बा श्रीनगर के आस-पास मोहल्लों जैसे पराग डेरी, डांग रोड़, ऐठाणा आदि जगह पर भी पुलिस द्वारा नियमित गस्त की जाय।

➡️ सभी सम्भान्तों से अपराध नियंत्रण से सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए किसी भी प्रकार की सूचना को लोकल पुलिस से साझा किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त सुझावों पर कार्य करने हेतू क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार व प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर श्री जयपाल सिंह नेगी को निर्देशित किया गया।गोष्ठी में सत्यापन अभियान हेतू सुझाये गये निर्णय के अनुसार एसएसपी महोदय द्वारा टीमें गठित कर प्रत्येक वार्ड में जाकर सत्यापन हेतू कैम्प लगाये जाने व इन सब निर्देशों का अनुपालन करने हेतू बताया गया। महोदय द्वारा आम जनमानस की सुविधा हेतु लांच किये गये उत्तराखण्ड पुलिस एप में ट्रैफिक आई एप्प की विशिष्टताओं की जानकारी दी गयी व इस ऐप के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों की फोटो विडियों बनाकर इस एप्प में अपलोड करने के पश्चात पुलिस द्वारा कार्यावाही की जायेगी। साथ ही जानकारी देते हुए बताया गया कि अब किसी भी प्रकार की पुलिस सम्बन्धी शिकायतों, महिला सम्बन्धी अपराधों की शिकायतें, साइबर शिकायतें सत्यापन, वाहन चोरी, मोबाइल की गुमशुदगी आदि इस ऐप के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments