थाना जीआरपी देहरादून ने रेलवे स्टेशन से तीन लाख के 10 किलोग्राम गांजे के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार, राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में मुजफ्फरपुर बिहार से लायी थी गांजा
आपको बता दें
देहरादून : 10 किलो गांजा (कीमत लगभग 3 लाख) के साथ राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से आयी बिहार की महिला को थाना जीआरपी देहरादून ने किया गिरफ्तार। पुलिस उपमहानिरीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड पी. रेणुका देवी द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जीआरपी सरिता डोबाल के उपरोक्त अभियान के आदेश के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी स्वप्निल मुयाल के निर्देशन में 01 अक्टूबर 2024 को थाना प्रभारी थाना जीआरपी देहरादून मय पुलिस बल के ट्रेनों, स्टेशन पर सघन चैकिंग की जा रही थी ।
चैकिंग के दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि अभी जो राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन आयी है उसमें एक महिला दो बच्चियों के साथ आयी है जो गांजा लायी है, जिस पर जीआरपी कर्मियों ने प्लेटफार्म नम्बर – 03 पर यात्री बेंच पर बैठी महिला से पूछताछ की तो वह डर गयी हमने उसके पिट्ठू बैग व पोटली के बारे में पूछा तो उसने बताया कि इसमें गांजा है। तत्काल क्षेत्राधिकारी डालनवाला आशीष भारद्वाज को फोन द्वारा सूचित किया गया व क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज के आने पर उनके समक्ष पिट्ठू बैग व पोटली को खोल कर देखा गया तो उसमें गांजा मिला सूँघने से तीव्र गंध आ रही थी जिसका पिट्ठू बैग में वजन लगभग 5.99 किलोग्राम व पोटली में लगभग 04.03 किलोग्राम मिला। जिसकी बाजारी कीमत लगभग 03 लाख रुपये है।