थाना कोतवाली नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल
टिहरी पुलिस ने किया एक वारंटी को गिरफ्तार
आपको बता दें
आज दिनांक 23 मार्च 2024 को श्री नवनीत सिंह, SSP महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश के क्रम में व Addl.SP के कुशल नेतृत्व में एवं CO टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में निरीक्षक कोतवाली न्यू टिहरी द्वारा टीम गठित कर एक वारंटी सुरेश भारती पुत्र वीरेंद्र भारती निवासी ग्राम ग्वाड थाना नई टिहरी को गिरफ्तार किया गया। जिसको माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम
1-एस आई महावीर सिंह रावत,
2-का. पंकज कुमार,चौकी बी पुरम।
मीडिया सेल
पुलिस कार्यालय
जनपद टिहरी गढ़वाल