आदर्श आचार संहिता के दौरान शराब तस्करों पर दून पुलिस की बडी कार्यवाही
भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने धर दबोचा
अभियुक्तों के कब्जे से 06 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 150 पेटी अवैध देशी शराब हुई बरामद, तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया सीज
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशो के क्रम में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब/नशा तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान
थाना नेहरुकोलोनी
आपको बता दें
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 10.04.2024 को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चंचल डेरी तिराहे से पिकअप वाहन नम्बर UK 07CB 5930 में अवैध रूप से 150 पेटी देशी जाफरान व माल्टा शराब को परिवहन करते हुये 01 अभियुक्त संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 127/24 धारा 60/72 EX ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि प्रदीप नाम के व्यक्ति ने उसे उक्त शराब हर्रावला शराब के ठेके से दी थी, जिसे प्रदीप द्वारा उसे चकराता रोड पर कनॉट प्लेस के पास छोड़ने के लिए कहा था। कनॉट प्लेस में प्रदीप का कोई आदमी आकर उससे उक्त माल की डिलीवरी लेने वाला था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- पता
1- संदीप पुत्र गुरु प्रसाद निवासी डी ब्लॉक सरस्वती विहार थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 40 वर्ष
बरामदगी विवरण :-
1- 150 पेटी देशी शराब (जफरान 62 पेटी व माल्टा 88 पेटी )
(अनुमानित कीमत 06 लाख रुपये)
2- वाहन पिकअप संख्या UK 07CB 5930 सफेद कलर
पुलिस टीम
1- उ0नि0 योगेश दत्त, व0उ0नि0 नेहरुकोलोनी
2- उ0नि0 दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
3- हेड कानि0 269 विद्या सागर
4- कानि0 1589 विवेक राठी
5- कानि0 208 प्रमोद बुटोला
6- कानि0 1160 धर्मवीर
7- कानि0 77 सागर राई