स्ट्रीट क्राइम पर दून पुलिस सख़्त
मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
घटना में शामिल 01 अभियुक्त को लूटे गये मोबाइल व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ़्तार

आपको बता दें
दिनांक 26-01-2024 को वादी गुलशन कुमार पुत्र मंगतराम निवासी 309 चन्दननगर द्वारा कोतवाली नगर देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी गई कि मैं अपनी दुकान के बाहर बैठा था तभी एक मोटर साईकिल पर एक लडका आया और मेरा मोबाइल छीन कर भाग गया ।
इस सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 -44/2024 धारा 392 ipc पंजीकृत किया गया।
घटना का शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिए गए। दिनांक 28-01-2024 को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस द्वारा घटना करने वाले अभियुक्त को प्रकाशनगर पुल निकट ईदगाह के पास से गिरफ़्तार किया गया ।
अभियुक्त की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक मोबाइल फोन Realme मिला उक्त फोन के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह फोन उसने प्रिन्स चौक के पास वाली गली से दुकान के बाहर बैठे एक व्यक्ति के हाथ से लूटा है
नाम पता अभियुक्त
1. आकाश कुमार पुत्र बिरजू निवासी 89 आजाद काँलोनी गोविन्दगढ थाना कैन्ट देहरादून उम्र 24 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1-एक काले रंग का मोबाईल फोन Realme
2-घटना में प्रयुक्त अपाची मोटर साईकिल संख्या UK07AF8905 रंग काला
पुलिस टीम कोतवाली नगर
1-व0उ0नि0 प्रदीप सिंह रावत कोतवाली नगर
2- उ0नि0 आशीष रावत चौकी प्रभारी लक्खीबाग
3 –उ0नि0 मोहन सिंह नेगी
4- हे0का0265 सुरेन्द्र शाह
5- का01003 मनोज बिष्ट
6-का01506 गौरव कुमार
7- का किरन SOG



