देहरादून शहर में गुलदार की दस्तक
पूरी वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें 👇
वन विभाग का सर्च अभियान है जारी
. अपील आप सभी सावधान रहें सतर्क रहें
आपको बता दे
जहां एक तरफ देहरादून शहर में गुलदार ने दस्तक दी है वहीं दूसरी और मसूरी प्रभाग्य वन अधिकारी वैभव सिंह के नेतृत्व में लगातार देहरादून शहर के राजपुर क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान चल रहे हैं डीएफओ वैभव सिंह ने कहा जो विगत दिनों रायपुर रेंज अंतर्गत घटना हुई थी उसे क्रम में हमारे 24 लोगों की टीम बनाई गई है जिसमें दो पशु चिकित्सा अधिकारियों को भी तैनात किया गया है यह दोनों ही टीम है 24 घंटे जहां से भी सूचना आ रही है गुलदार से संबंधित उनको अटेंड कर रहे हैं क्षेत्र में ग्रस्त कर रहे हैं लगातार और साथ ही साथ लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं उनका कहना था कि काम में टेक्नोलॉजी का पूरा उपयोग किया जा रहा है शहर के जिस क्षेत्र से भी सूचना आती है वहां पर हमारे पास 40 कैमरा ट्रैप है अलग-अलग स्थान पर लगाए गए हैं साथ ही साथ ड्रोन टीम भी तैनात की गई है और मोमेंट को ट्रैक करने के लिए कहीं से कोई पुष्टि होती है तो उसके लिए जो GIS है उसका भी प्रयोग किया जा रहा है उनका कहना था वसरिष्टम अधिकारियों के आदेश मिले हैं जिस पर हम लगातार काम कर रहे हैं