सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन यातायात पुलिस रुद्रप्रयाग द्वारा आम-जनमानस को किया गया यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक

आपको बता दें
👉 इस वर्ष 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा दिनांक 15.01.2024 से 14.02.2024 तक मनाया जा रहा है।
👉 सड़क सुरक्षा की इस मुहिम में इस वर्ष की थीम “Be A Road Safety Hero” है।
👉 पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह के तृतीय दिवस में आज दिनांक 17.01.2024 को यातायात निरीक्षक श्री श्याम लाल के नेतृत्व में यातायात पुलिस रुद्रप्रयाग द्वारा आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किये जाने हेतु माई गोविन्द गिरी विद्या मन्दिर बेलनी, 108 स्वामी सचिदानन्द अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग की छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा कैडेटों तथा नेहरू युवा केन्द्र, रुद्रप्रयाग के साथ संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा माह के तहत आमजनमानस को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात के नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन संचालन न करने तथा ओवरस्पीडिंग न करने आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। तत्पश्तात छात्राओं के साथ मिलकर कस्बा रुद्रप्रयाग में रैली निकालकर आमजनानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया इस दौरान यातायात नियमों/संकेतो/चिन्हों आदि के पम्पलेट व पोस्टर आदि भी आमजनमानस तथा वाहन चालकों को वितरित किये गये हैं।
👉 सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जनपद पुलिस का जागरुकता अभियान लगातार जारी है।
Social Media Cell Police Office Rudraprayag



