अल्मोड़ा पुलिस ने सोने का खोया हुआ लॉकेट कुछ इस तरीके से ढूंढ निकाला
व्यापार मंडल रानीखेत की महिला उपाध्यक्ष का रानीखेत में विगत 12 जनवरी को बाजार में खोया हुआ सोने का लॉकेट काफी प्रयासों के बाद वापस मिल पाया है। रानीखेत बाजार में अपना सोने का लॉकेट खोने से व्यापार मंडल उपाध्यक्ष नेहा माहरा काफी परेशान थी

आपको बता दें
विगत 12 जनवरी 2024 को नेहा माहरा ने कोतवाली रानीखेत में सूचना दी कि मेरा एक सोने का लॉकेट रानीखेत बाजार में कहीं गिर कर खो गया है और बताया कि हमने काफी ढूंढखोज कर ली है लेकिन नहीं मिल पाया है, जिससे वह काफी परेशान थी। जिस पर पुलिस द्वारा लॉकेट की खोजबीन के लिए CCTV खंगालने शुरू किये गए। वही नेहा माहरा भी अपने स्तर से खोजबीन करती रही। पुलिस द्वारा रानीखेत में लगाए गए CCTV ख़राब होने के कारण पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। तो वही नेहा माहरा द्वारा एक दुकान में लगे CCTV में अपना लॉकेट एक व्यक्ति को उठाते हुए देख लिया। जिसके बाद वह CCTV करवाया गया।
पुलिस द्वारा फुटेज में दिखराहे व्यक्ति को तलाश कर पूछताछ की गयी जिस पर उसके द्वारा सोने का एक लॉकेट बाजार में गिरा हुआ मिलना बताते हुए लॉकेट पुलिस कर्मियों को सुपुर्द किया गया। इस काम में रानीखेत कोतवाली में तैनात कमल गोस्वामी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। लॉकेट मिलने पर नेहा माहरा द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया।



