घर पर कचरे की गाड़ी आने के बावजूद भी नाले में फेंका जा रहा है कचरा
करगी /बंजारावाला का एक परिवार ऐसा भी जो कचडेबाजों से है परेशान जिला प्रशासन से कर रह है कार्यवाही की मांग
पूरी वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें 👇
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर
जहां एक तरफ स्वच्छता के प्रति खुद देहरादून के जिलाधिकारी एवं देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सड़क पर झाड़ू मार कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं


वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आज भी खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर सड़कों पर बहतेनाली नाले में खुलेआम कचरा डाल रहे हैं
और रोकने पर झगड़ने को भी तैयार रहते हैं हमेशा
ऐसे लोगों से परेशान होकर कारगी चौक बंजारावाला का
एक सैनी परिवार लगातार जिला प्रशासन से कार्यवाही की गुहार लगा रहा है परिवार का कहना है कि कई बार रोकने के बावजूद भी पड़ोस में कुछ लोग हैं जो लगातार उनके घर के पीछे नाले में कचरा डाल रहे हैं कचरा कई बार इतनी तेज फेंकते हैं कि उनके घर के अंदर आंगन में आ जाता है मना करने के बावजूद लड़ने को आते हैं इसीलिए उन्होंने अब मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की गुजारिश की है




