होटल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अभियुक्त के कब्जे से होटल से चुराया गया एलईडी टीवी तथा स्मार्टफोन
कोतवाली नगर

,आपको बता दें
दिनांक 12/01/2024 को वादी अरुण कुमार पुत्र मानसिंह निवासी होटल रेजेंसी प्रिंस चौक देहरादून द्वारा चौकी लक्खीबाग पर आकर तहरीर दी कि दिनांक 11/01/24 की प्रातः अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके होटल में घुसकर रिसेप्शन पर लगा हुआ एलईडी टीवी व एक स्मार्टफोन चुरा लिया है, तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर तत्काल मु0अ0सं0-28/24 धारा-380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु तत्काल कोतवाली नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा होटल में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया तो एक व्यक्ति रात्रि 3:00 बजे के समय होटल में घुसते हुए तथा करीब 4:30 बजे होटल से वापस सामान लेकर जाते हुए दिखाई दिया, होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में उक्त संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज से मिले हुलिए को होटल में कार्य करने वाले व्यक्तियों को दिखाया गया तो ज्ञात हुआ कि इस हुलिए का एक व्यक्ति कुछ माह पूर्व में होटल रेजेंसी में कार्य कर चुका है जो कि मुरादाबाद का रहने वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस टीम को मुरादाबाद रवाना किया गया तथा गठित पुलिस टीम द्वारा मुरादाबाद में उक्त व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चुराया हुआ एलईडी टीवी व स्मार्टफोन बरामद किया गया।
नाम पता अभियुक्त
मोहित रस्तोगी पुत्र अशोक कुमार रस्तोगी निवासी 97 मिलन विहार मीरपुर निकट साई मंदिर, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष
बरामदगी
01 LED TV VU 55″
01 स्मार्टफोन VIVO
पुलिस टीम
1- SI प्रवीन पुंडीर, चौकी प्रभारी लक्खीबाग
2- SI मोहन सिंह नेगी
3- HC सुरेंद्र सिंह
4- कॉ0 मोहन राम



