Sunday, December 28, 2025
Google search engine
HomeBlogचमोली पुलिस ने जुआरियों के ठिकानों पर मारा छापा, 04 जुआरियों को...

चमोली पुलिस ने जुआरियों के ठिकानों पर मारा छापा, 04 जुआरियों को भेजा जेल। जुआरियों के कब्जे से 4 मोबाइल, ताश की गड्डी समेत तीन लाख से अधिक की धनराशि बरामद

चमोली पुलिस ने जुआरियों के ठिकानों पर मारा छापा, 04 जुआरियों को भेजा जेल।

जुआरियों के कब्जे से 4 मोबाइल, ताश की गड्डी समेत तीन लाख से अधिक की धनराशि बरामद

आपको बता दें 

पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया  के निर्देशन में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा पर लगाम लगाये जाने व उसमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अऩुपालन में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा समस्त थाना क्षेत्र में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध सघन चैंकिग अभियान चलाकर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने में संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी कर दिनाँक 04/01/2024 को सूचना पर *मोहिनी लॉज गौचर के कमरा नम्बर 160 में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग के नेतृत्व में छापेमारी कर जुआ खेलने वाले 04 अभियुक्तगणों को फड पर बरामद रुपये 3,24,450/- तीन लाख चौब्बीस हजार चार सौ पच्चास रुपए , 52 ताश के पत्ते, 01 अद्द नये ताश की गड्डी मय पैकेट कवर (BONUS – BLACK) व 04 अद्द एंड्रोइंड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार करते हुये *कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु0अ0सं0 – 01/24 धारा – 13 जुआ अधिनियम बनाम जयकृत सिंह  आदि पंजीकृत किया गया।

अवैध कार्यों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी है।

अभियुक्तगण –
1-जयकृत सिंह पुत्र श्री कनक सिंह उम्र – 45 वर्ष लगभग निवासी ग्राम कण्डारा पो0 नैनीसैंण तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली
2-सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 श्री कुंवर सिंह चौधरी उम्र – 42 वर्ष निवासी ग्राम लदौली पो0 लदौली थाना व जनपद रुद्रप्रयाग
3- प्रदीप सिंह मूल नाम बरदीप सिंह पुत्र श्री फकीर सिंह उम्र – 50 वर्ष निवासी ग्राम काण्डई पो0 दसज्यूला थाना व जनपद रुद्रप्रयाग
4- गजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 श्री सिताब सिंह उम्र – 53 वर्ष निवासी ग्राम सिदोली पो0 सिदोली तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली

बरामद माल –
1-रुपये 3,24,450/- ( तीन लाख चौब्बीस हजार चार सौ पच्चास रुपए मात्र)
1- रु0 500 × 643 नोट = रु0 3,21,500/- , 2- रु0 200 × 04 नोट = रु0 800/- , 3- रु0 100 × 19 = रु0 1900/- , 4- रु0 50 × 2 = रु0 100/- , 5- रु0 20 × 05 = रु0 100/- , 6- रु0 10 × 04 = रु0 40/- , 7- रु0 5 × 1 = रु0 5/- , 8- रु0 2 × 2 = रु0 4/- , 9- रु0 1 × 1 = रु0 1/-

2- 52 ताश के पत्ते, 01 अद्द नये ताश की गड्डी मय पैकेट कवर (BONUS – BLACK)

3- 04 अदद Android mobile phone

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000/- रु0 का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

पुलिस टीम –
1- श्री अमित कुमार सैनी पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग ।
2-प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह रावत कोतवाली कर्णप्रयाग ।
3-व0उ0नि0 श्री पंकज कुमार कोतवाली कर्णप्रयाग ।
4-उ0नि0 सुधा बिष्ट कोतवाली कर्णप्रयाग ।
5-हे0का0 दीवान सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग ।
6-हे0का0 अशोक सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग ।
7-का0 सन्तोष सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग ।
8-का0 नितिन बिष्ट
कोतवाली कर्णप्रयाग ।
9-का0 शोभन सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments