दून पुलिस का नशे पर प्रहार लगातार जारी
रायपुर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ किया एक अन्य मुख्य पैडलर को गिरफ्तार
आपको बता दे
पूर्व में नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार पैडलर से मिली जानकारी से मिली सफलता
थाना रायपुर
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड की *”ड्रग्स फ्री देव भूमि 2025″ की परिकल्पना को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद देहरादून में नशे की रोकथाम हेतु जन जागरूक अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में दिनांक 02/01/2024 को रायपुर पुलिस ने एक मुख्य पेडलर को कमर्शियल मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिससे पूछताछ में अहम जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर दिनांक 04.01.2024 को थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा गठित पुलिस टीम द्वार नालापानी चौक गैस गौदाम तिराहा रायपुर के पास से अभियुक्त चिराग राठौर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से प्रतिबन्धित कुल 09 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये। अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।
पूछताछ का विवरण – पूछताछ में अभियुक्त चिराग राठौर द्वारा बताया गया कि अपने महंगे शौकों की पूर्ति के लिये वह अपने अन्य साथी से नशीले इंजेक्शन कारगी चौक देहरादून से लाकर नशे के आदि लोगों को बेचता है, जिसकी उसे अच्छी कीमत मिल जाती है। अभियुक्त से अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
चिराग राठौर पुत्र सन्नी राठौर निवासी नेहरु कालोनी आई0 ब्लाक निकट हृनुमान मंदिर, थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष
बरामद माल :-
1- Buprenorphine injection IP LEEGESIC के 02 इंजेक्शन
2- Promethazine hydrochloride injection IP PHENERGAN के 04 इंजेक्शन
3- Diazepam injection के 03 इंजेक्शन
पुलिस टीम :-
1-उ0नि0 राजीव धारीवाल
2- हेड0 कॉन0 दीप प्रकाश
3-कानि0 बृजमोहन सिंह
4-कानि0 सुरेश रमोला



