अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार है जारी।
216 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार
थाना सहसपुर
आपको बता दें
वरिष्ठ पुलिस देहरादून द्वारा नशा तस्करो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं सख़्त निर्देश
इसी क्रम में थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान धर्मावाला टिमली, सहारनपुर रोड पर जिला पंचायत बैरियर से आगे एक संदिग्ध व्यक्ति को तलाशी हेतु रोककर तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के पास से 216 ग्राम चरस बरामद की गई।
जिस पर अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
नाम पता अभियुक्त
शाहरुख पुत्र जाविद (उम्र 27 वर्ष) निवासी धर्मावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून।
पुलिस टीम
1- उ0नि0भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर।
2- का0181 वीर सिंह
3- कां0 297 भारत वीर



