पूरी वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें 👇
देहरादून के आइटीबीपी देवलोक कॉलोनी में एक ऐसी पीड़ा सामने आई जो किसी इंसान की नहीं बल्कि एक बेबस लाचार बेजुबान की थी !
देहरादून आइटीबीपी देवलोक कॉलोनी में कल श्याम करीब 4:30 बजे गली में एक कुत्ते के ऊपर कोई अज्ञात व्यक्ति अपनी कार चढ़ाकर चला गया !
उस घटना से कुत्ते के दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गए खून निकल रहा था कई घंटों तक बेजुबान जानवर पीड़ा के मारे जोर जोर से रो रहा था !
यही सब देखकर कॉलोनी के कुछ लोगों ने जब बेजुबान कुत्ते की पीड़ा देखी तो उनसे भी रहा नहीं गया और वह सभी लोगों ने बारी-बारी से सभी जगह फोन कर बेजुबान जानवर को उपचार दिलाने का प्रयास किया !
उन्होंने कई बार तो पशुपालन विभाग के डॉक्टरों को भी संपर्क किया लेकिन उनके द्वारा कोई सही जवाब नहीं मिल पाया !
जब 6 से 7 घंटे बीत चुके थे तब जाकर देहरादून के नालापानी स्थित एक राहत संस्था के साथियों ने अपनी इंसानियत दिखाते हुए वहां पहुंचे और उस घायल कुत्ते को उपचार हेतु अपने साथ लेकर चले गए !
तब जाकर कलौनी के लोगों में भी एक खुशी का माहौल बन पाया !