पूरी वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें 👇
अंकिता को नहीं मिला इंसाफ जनता ने कहा हत्यारों को नहीं दी गई फांसी !
अंकिता के इंसाफ के लिए जहां एक तरफ पूरा प्रदेश आज श्रीनगर की सड़कों पर कई घंटों से हजारों की तादात में लोग एकत्रित होकर मांग कर रहे थे !
कि अंकिता के हत्यारों को फांसी दी जाए वही अंकिता के पिताजी का भी कहना था कि उनकी बेटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत बनाई गई है और दोबारा से पोस्टमार्टम कराने की उन्होंने मांग रखी थी !
उनका कहना था कि उनकी लड़की के साथ दुष्कर्म भी हुआ है लेकिन उनकी आवाज को दबा दिया गया तरह-तरह के प्रलोभन दिए गए एवं पूरा प्रयास किया गया कि अंकिता दाह संस्कार करने के लिए आप हामी भर दे !
कई घंटों तक किए गए इस प्रयास में आखिरकार सरकार प्रशासन सफल हुआ और शाम को 6:30 बजे के करीब अंकिता के सारे राज दाह संस्कार में दफन हो गए !
आज पूरे प्रदेश की जनता की आंखें नम नजर आई जनता की मांग थी कि उन दरिंदों को फांसी दी जाए ताकि ऐसी और कई हजार अंकिता ओं का जीवन बच जाए !
और ऐसे दरिंदों को भी एक सबक मिले लेकिन ऐसा हो ना सका जनता की चाहत अधूरी रह गई वही देवों की पवित्र देवभूमि उत्तराखंड में सरकार ने आज हिंदू विरोधी इतिहास रच डाला !
पहली बार ऐसा हुआ एक महिला की चिता को अग्नि दी गई जोकि हिंदू विरोधी कदम था जनता में काफी आक्रोश देखने को मिला जनता ने कहा कि अब सड़कों पर आंदोलन होगा !




