थाना डालनवाला जनपद देहरादून दिनांक 26-10-2022
*दिनदहाड़े घर के अंदर घुस कर बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर अभियुक्त लूट के माल के साथ गिरफ्तार*।
******************************
दिनांक 25/10/22 को वादी शेख मोहम्मद इनाम पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी मॉडल कॉलोनी आरा घर देहरादून उम्र 67 वर्ष ने थाना डालनवाला पर आकर एक लिखित तहरीर बाबत दिनांक 24/10/ 2022 को मैं घर पर अकेला था मेरे घर के अन्य सदस्य काम के सिलसिले में बाहर गए थे कि दिन में 1:00 बजे के आसपास मुझ वृद्ध को घर पर अकेला देखकर लूटपाट के इरादे से एक हेलमेट पहना अज्ञात व्यक्ति मेरे घर में घुसा जब मैंने घर के अंदर उसे इधर उधर तांका झांकी करते हुए देखा तो मैंने उसके पास जाकर घर के अंदर घुसने का कारण पूछा तो वह व्यक्ति चाकू दिखाकर डराने धमकाने लगा जिसका मैंने विरोध किया तो उस हेलमेट पहने व्यक्ति ने मेरे ऊपर चाकू से वार किया बचाव के दौरान चाकू का घाव मेरे हाथ पर लग गया फिर वह मुझे जबरदस्ती एक कमरे के अंदर खींच कर ले गया और मुझे उस कमरे में बंद कर दिया और वह घर के अंदर लूटपाट करने लगा। कुछ देर बाद मेरे पड़ोसी घर के अंदर आए और किसी तरह कमरा खोल कर मुझे बाहर निकाला और मेरे घर के अन्य सदस्य भी घर पर वापस आ चुके थे फिर हमने घर के अंदर देखा तो हमारे घर के अंदर की अलमारी खुली हुई थी जिसमें से तीन घड़ी व पर्स के अंदर से लगभग ₹ 5000 और आधार कार्ड व पैन कार्ड गायब थे। दाखिल प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 277/22 धारा-342/394/452 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्देश निर्गत किए गए *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय* के पर्यवेक्षण मे *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला महोदय* द्वारा लूट की घटना के खुलासे हेतु तत्काल एक पुलिस टीम का गठन करते हुए निर्देश दिए गए पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए दिनांक 26/10/22 को अभियुक्त राहुल थापा पुत्र दल बहादुर थापा निवासी एच-127 सर्वे स्टेट हाथीबड़कला देहरादून को गुरु नानक स्कूल तिराहा रेस कोर्स के पास से लूट से सम्बंधित माल 3200 रुपये नकद, 02 लेडीज हाथ की घड़ी, 01 आधार कार्ड, 02 पेन कार्ड व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की DUKE कम्पनी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*नाम व पता अभियुक्त*
——————–
1 *राहुल थापा पुत्र दल बहादुर थापा निवासी एच-127 सर्वे स्टेट हाथीबड़कला देहरादून 32 उम्र*
*बरामद माल का विवरण*
———————
*1- 3200 रुपये नकद*
*2- 02 लेडीज हाथ की घड़ी (कीमत करीब 10000 रुपये)*
*3-01 आधार, 01 पेन कार्ड (वादी का)*
*4-घटना में प्रयुक्त DUKE कम्पनी की बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल*
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0सं0- 220/20 धारा 8/20 NDPS Act थाना डोईवाला देहरादून।
2-मु0अ0सं0-113/17 धारा 8/17 NDPS Act थाना डालनवाला देहरादून।
3-मु0अ0सं0-110/17 धारा 8/17 NDPS Act थाना राजपुर देहरादून।
4-मु0अ0सं0-234/17 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली नगर देहरादून।
5-मु0अ0सं0-315/16 धारा 8/21 NDPS Act थाना कोतवाली नगर देहरादून।
6- मु0अ0सं- 277/22 धारा 394/342/452/411 IPC थाना डालनवाला देहरादून।
*पुलिस टीम*
उप निरीक्षक पंकज महिपाल
उप निरीक्षक मनोज भट्ट
का0 917 विजय
का0 1758 मोहित
का0 भगवान सिंह
का0 644 सुनील
का0 किरन (SOG)
का0 आशीष (SOG)
का0 विपिन जोशी (PAC)
का0 मिथुन राणा (PAC)




